Search This Blog
Monday, July 26, 2010
घंटाकर्ण देवता
पूजा के समय सभी घंटा अथवा घंटी बजाते हैं परन्तु इस के वास्तविक महत्व से परिचित नहीं है । घंटा वास्तव में घंटाकर्ण देवता होते हैं । और पूजा में विशेषकर आरती के समय इसे बजाने का विशेष महत्त्व है । इसके पीछे एक प्राचीन कथा है । घंटाकर्ण वास्तव में एक राक्षस था । उसके कानो में बड़े बड़े घंटे लगे हुए थे जो बहुत आवाज करते थे और वो हमेशा उसको बजता चलता था । भगवान् विष्णु का वो घोर विरोधी था और भगवन शिव का परम भक्त था । एक दिन वो कैलाश पर्वत पे जाकर भगवन शिव से बोला की भगवन अब मुझको राक्षस योनी से मुक्त करके मोक्ष प्रदान करें । तो भगवन शिव बोले बहुत अच्छी बात है ये तो , तुम बद्रिकारेश्वरधाम में जाकर भगवन विष्णु से आग्रह करना वो ही तुमको मोक्ष प्रदान करेंगे । नारायण से तो वो बैर रखता था पर भगवन शिव की आज्ञा से वो चला गया .भगवन विष्णु को ज्ञात हुआ तो वो भगवन शिव का रूप बना के बैठ गए वहां पर । जब राक्षस ने देखा की यहाँ पर विष्णु तो है नहीं पर मेरे आराध्य देव भगवन शुव बैठे है तो उसने अपने कानो के घंटे बजाने बंद कर दिए । और बड़ी देर तक वहां बैठा रहा । वहीँ ऊपर नारद जी आगये और भगवन विष्णु को पहचान के जोर से बोले
नारायण नारायण । जैसे ही राक्षस ने ये सुना वो चौंक गया की अरे यहाँ नारायण कहाँ है । उसने जैसे ही भगवन शिव की ओर देखा तो देखा की वहां भगवन विष्णु बैठे है । भगवन बोले की हे घंटाकर्ण अनजाने में ही सही तुमने भक्ति भाव से मेरा सम्मान किया है । राक्षस बोला की हे प्रभु तब कुछ ऐसा करिए की मै राक्षस होने के कारण संसार में तुच्छ न मन जाऊं । भगवन बोले की हे घंटाकर्ण आजसे तुम सदा मंदिरों में वास करोगे । मेरी पूजा तुम्हारे नाद के बिना अधिरी होगी । तो वहां पर भगवन का वहां गरुड़ बोला की प्रभु आप इसका उद्धार कर दिए कुछ कृपा मुझपर भी कर दीजिये तो भगवन बोले की गरुड़ तुम आजसे इस घंटाकर्ण के ऊपर विराजोगे । जहाँ इसका नाद होगा और तुम इसपर सवार होगे वहां मै स्वयं आऊंगा । इसी लिए हर पूजा में घंटे का नाद अवश्य करना चाहिए , घंटे पर इसी लिए कोई अन्य सजावट नहीं होती मात्र ऊपर गरुड़ होता है ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
अच्छी कहानी थी भाइ............ आज सच में घटीं बजाने का महत्व पता चला............मै फेसबुक पर एक पेज चलाजा हू देवालय के नाम से ........ मैं इसके लिए आप से माफी चाहता हू कि मैने आपकी इस पोस्ट को मेरे पेज पर कापी कर लिया है
ReplyDelete