है नमन उनको की जो यश काय को अमरत्व , देकर इस जगत के शोर्य की जीवित कहानी हो गए है ।
है नमन उनको की जिनके सामने बौना हिमालय , जो धरा पे गिर पड़े पर आसमानी हो गए है ।
पिता जिसके रक्त ने उज्व्वल किया कुल वंश माथा , माँ वही जो दूध से इस देश की राज तोल आयी ।
बहेन जिसने सावनो में भर लिया पतझर स्वयं ही , हाथ न उलझे कलाई से जो राखी खोल लायी ।
बेटियां जो लोरियों में भी प्रभाती सुन रहीं थी , पिता तुम पर गर्व है चुपचाप जा कर बोल आयीं ।
प्रिय जिसकी चूड़ियों में सितारे से टूटते थे , मांग का सिन्दूर देकर जो उजाले मोल आयीं ।
है नमन उस देहरी को जहाँ तुम खेले कन्हिया ,घर तुम्हारे परम तप की राजधानी हो गए हैं ।
है नमन उनको की जिनके सामने बौना हिमालय , जो धरा पे गिर पड़े पर आसमानी हो गए है ।
हमने लौटाए सिकंदर सर झुकाए मात खाए , हमसे भिड़ते है वो जिनका मन धरा से भर गया है ।
नरक में तुम पूछना अपने बुजुर्गों से कभी भी , उनके माथे पर हमारी ठोकरों का ही बयां है ।
सिंह के दांतों से गिनती सीखने वालों के आगे , शीश देने की कला में क्या अजब है क्या नया है ।
जूझना यमराज से आदत पुराणी है हमारी , उत्तरों की खोज में फिर एक नचिकेता गया है ।
तो है नमन उनको की जिनकी अग्नि से हारा प्रभंजन , काल कौतुक जिनके आगे पानी पानी हो गए हैं ।
है नमन उनको की जिनके सामने बौना हिमालय , जो धरा पे गिर पड़े पर आसमानी हो गए है ।
लिख चुकी है विधि तुम्हारी वीरता के पुण्य लेखे , विजय के उद्घूश गीता के कथन तुमको नमन है ।
राखियों की प्रतीक्षा सिंदूर दानो की व्यथाओं , ओ देश हित प्रतिबद्ध यौवन के सपन तुमको नमन है ।
बहेन के विश्वास भाई के सखा कुल के सहारे , पिता के व्रत के फलित माँ के नयन तुमको नमन है ।
कंचनी तन चंदनी मन आह आंसू प्यार सपने , राष्ट्र के हित कर गए सब कुछ हवं तुमको नमन है ।
तो है नमन उनको जी जिनको काल पाकर हुआ पावन , है नमन उनको की जिनको मृतु पाकर हुई पावन ।
शिखर जिनके चरण छूकर और मानी हो गए हैं ...................................................................................
है नमन उनको की जिनके सामने बौना हिमालय , जो धरा पे गिर पड़े पर आसमानी हो गए है ।
है नमन उनको की जो यश काय को अमरत्व , देकर इस जगत के शोर्य की जीवित कहानी हो गए है ।
No comments:
Post a Comment